scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशबंगाल सरकार दीघा में वार्षिक ‘रथ यात्रा’ के आयोजन की योजना बना रही है : अधिकारी

बंगाल सरकार दीघा में वार्षिक ‘रथ यात्रा’ के आयोजन की योजना बना रही है : अधिकारी

Text Size:

दीघा, 29 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार पूर्वी मेदिनीपुर जिले में समुद्र तट पर स्थित पर्यटन शहर दीघा में नवनिर्मित ‘जगन्नाथ धाम’ के उद्घाटन के बाद वहां वार्षिक ‘रथ यात्रा’ के आयोजन की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, यह ‘रथ यात्रा’ ओडिशा के पुरी में हर साल आयोजित होने वाले भव्य धार्मिक आयोजन (पुरी रथ यात्रा) के समान होगी।

उन्होंने बताया कि दीघा में पहली ‘रथ यात्रा’ का आयोजन इस साल जून में होने की संभावना है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “देवी-देवताओं के लिए रथ यात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले रथ पहले ही बनाए जा चुके हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने पुरी जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद पुरी के रथों के समान तीन रथ बनाए हैं।”

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि दीघा में इस साल प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी शामिल होने की संभावना है।

दीघा में नवनिर्मित ‘जगन्नाथ धाम’ पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति है। इसका बुधवार को ‘अक्षय तृतीया’ के अवसर पर उद्घाटन किया जाएगा।

दीघा और पुरी के बीच लगभग 350 किलोमीटर की दूरी है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments