कोलकाता, 31 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ नौकरशाह मनोज पंत को मुख्य सचिव नियुक्त किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
यह आदेश वित्त सचिव रहे पंत को सिंचाई और जलमार्ग विभाग में स्थानांतरित किए जाने के 24 घंटे से भी कम समय बाद आया।
पंत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी हैं। वह भगवती प्रसाद गोपालिका का स्थान लेंगे, जो शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए।
प्रभात कुमार मिश्रा वित्त विभाग में पंत की जगह लेंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी गोपालिका 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे। उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार मिला था।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.