scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशबंगाल बाढ़ : राज्यपाल ने ममता से कहा कि वे अपना कर्तव्य निभाएं, डीवीसी पर दोषारोपण न करें

बंगाल बाढ़ : राज्यपाल ने ममता से कहा कि वे अपना कर्तव्य निभाएं, डीवीसी पर दोषारोपण न करें

Text Size:

कोलकाता, 20 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर सलाह दी कि वह राज्य में आई बाढ़ के बाद अपना कर्तव्य निभाएं और इसके लिए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) को दोष न दें । राजभवन के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को एक और पत्र भेजकर बाढ़ की स्थिति और इससे निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी थी।

बनर्जी ने दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सूचित किया कि राज्य डीवीसी के साथ सभी संबंध तोड़ देगा क्योंकि उसने ‘एकतरफा पानी छोड़ा’ जिससे बंगाल के कई जिलों में बाढ़ आई। बनर्जी ने बाढ़ से प्रभावित कुछ स्थानों का दौरा किया।

भाषा रंजन नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments