कोलकाता, 18 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित शमशेरगंज का दौरा करेगा और वहां की स्थिति की समीक्षा करेगा।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे शमशेरगंज के दौरे के दौरान सरकार के साथ मालदा दक्षिण से सांसद ईशा खान चौधरी, एआईसीसी पर्यवेक्षक अंबा प्रसाद और पार्टी के अन्य नेता भी होंगे।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम कल शमशेरगंज और उसके आसपास के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। हमारी उन अन्य इलाकों में भी जाने की योजना है, जहां हिंसा हुई है।’’
मुर्शिदाबाद जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर में हुई हिंसक झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
अनेक लोग अपने घर छोड़कर पड़ोसी मालदा जिले में स्थापित शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
यह हिंसा केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच हुई।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.