scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशबंगाल में कॉलेज छात्रा की उसके पूर्व प्रेमी ने घर में गोली मारकर हत्या की

बंगाल में कॉलेज छात्रा की उसके पूर्व प्रेमी ने घर में गोली मारकर हत्या की

Text Size:

कृष्णानगर, 25 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सोमवार को एक कॉलेज छात्रा की उसके पूर्व प्रेमी ने उसके घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपाड़ा में हुई।

पुलिस ने बताया कि ईशा मलिक (19) का स्कूल के दिनों से ही देबराज के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने बताया कि हाल ही में ईशा ने उससे संबंध तोड़ लिए थे।

पुलिस ने बताया कि देबराज अक्सर ईशा के घर आता-जाता था और उसे संबंध जारी रखने के लिए मनाने की कोशिश करता था। पुलिस ने बताया कि वह ईशा के भाई से भी परिचित था। उन्होंने बताया कि ईशा के लगातार दूर रहने से देबराज नाराज था।

कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. अमरनाथ ने बताया, ‘कृष्णानगर महिला कॉलेज की छात्रा ईशा को उसकी मां ने ड्राइंग रूम में खून से लथपथ पाया। देबराज को हाथ में देसी रिवॉल्वर लेकर भागते देखा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईशा को शक्तिनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर दो गोलियों के निशान थे।’’

एसपी ने बताया कि पास के मोहनपुर के रहने वाले देबराज की तलाश की जा रही है।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments