कोलकाता, 16 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन से पहले इसकी तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की।
जगन्नाथ मंदिर का 30 अप्रैल को उद्घाटन किया जाएगा।
ममता ने पुलिस को निर्देश दिया कि वे उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखें ताकि बहुप्रतीक्षित उद्घाटन समारोह के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को आयोजन को सफल कराने का निर्देश दिया है, लेकिन किसी भी तरह की अत्यधिक प्रचार गतिविधियों के प्रति आगाह भी किया है।
ममता ने कहा, ‘‘हमने जगन्नाथ धाम के उद्घाटन कार्यक्रम का उस तरह प्रचार नहीं किया है, जैसा कि महाकुंभ मेले का किया गया था। जहां कुंभ का आयोजन किया गया था वह एक बड़ा स्थल है, जबकि दीघा में यह एक छोटा सा क्षेत्र है। यहां सड़कें उतनी चौड़ी नहीं हैं। महाकुंभ मेले में कई लोगों की मौत हो गई। हमें उस घटना से सीखना होगा। हमें अतीत से सीखना होगा।’’
उन्होंने राज्य सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा, ‘‘यह कार्यक्रम हालांकि बहुत बड़ा होगा और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। करीब 12,000 लोग आ सकते हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लंबे समय से सपना था कि जगन्नाथ मंदिर का निर्माण हो। वह 28 अप्रैल को दीघा के दौरे पर जा सकती हैं।
उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम में भाग लेने वाले आगंतुकों के लिए आवास और भोजन की व्यापक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
भाषा प्रीति वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.