कोलकाता, 13 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
पश्चिम बंगाल में सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 108 कंपनियां तैनात की गई हैं।
इस वर्ष आम चुनावों में विधायकों के सांसद के रूप में चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से रिक्त हुई इन सीटों पर उपचुनाव आवश्यक हो गए थे।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने सभी छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और यहां मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी।
भाषा यासिर गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.