scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशबंगाल भाजपा 'बाहरी' लोगों पर ज्यादा निर्भर: पार्टी के निलंबित नेता ने कहा

बंगाल भाजपा ‘बाहरी’ लोगों पर ज्यादा निर्भर: पार्टी के निलंबित नेता ने कहा

Text Size:

कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) बंगाल में भाजपा की अंदरूनी कलह मंगलवार को उस समय और गहरी हो गई जब पार्टी के निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार ने ‘‘पुराने लोगों’’ को कमतर करके आंकने और नए लोगों को अधिक तवज्जो देने के लिए पार्टी नेतृत्व की आलोचना की तथा तृणमूल कांग्रेस की मुखिया एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ ‘‘स्ट्रीट फाइटर’’ के रूप में की।

मजूमदार को रितेश तिवारी के साथ पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। मजूमदार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के नेतृत्व पर तृणमूल कांग्रेस के साथ समझौता करने और प्रशांत किशोर द्वारा संचालित कंसल्टेंसी आई-पीएसी के साथ गुपचुप मिलीभगत होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “पुराने समय के और अनुभवी नेताओं का प्रदेश इकाई में कोई स्थान नहीं है। अन्य दलों के नेताओं, तृणमूल कांग्रेस के एजेंट अब तवज्जो पा रहे हैं।’’

मजूमदार ने तिवारी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि नेता इसे दूसरे राज्यों से चला रहे थे जो हार के बाद गायब हो गए। वर्तमान में भी, भाजपा को कुछ बाहरी लोगों द्वारा चलाया जा रहा है। यह भाजपा के लिए राज्य में घातक साबित होगा।’’

उन्होंने इस दौरान बनर्जी की ‘स्ट्रीट फाइटर (जुझारू नेता)’ के रूप में सराहना की और कहा कि प्रदेश भाजपा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के बजाय हर मुद्दे पर ‘अदालतों में दौड़ लगाने’ पर अधिक निर्भर है।

दोनों नेताओं को रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और उनके खिलाफ जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

मजूमदार ने कहा, ‘‘मैं जानना चाहता हूं कि पार्टी के संविधान के किस नियम के तहत हम दोनों को निलंबित किया गया। यह न केवल अनैतिक है, बल्कि पार्टी के अनुशासन का भी उल्लंघन है।’

वहीं, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी मजूमदार को यह बताने के लिए बाध्य नहीं है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई किस नियम के तहत की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है जो हमें उन्हें यह बताने के लिए बाध्य करे कि किस नियम के तहत कार्रवाई की गई। दूसरा यह कि पार्टी के नियमों और विनियमों का पालन करते हुए सभी कदम उठाए गए हैं।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments