कोलकाता, 26 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य गुटीय झगड़ों को दूर करने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के इरादे से एक नया साप्ताहिक संपर्क कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं।
भट्टाचार्य अगले महीने से हर सोमवार को मध्य कोलकाता स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में अपराह्न दो बजे से शाम छह बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों और सुझावों को सुनने के लिए एक संवाद सत्र आयोजित करेंगे।
भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘भाजपा एक बड़े परिवार की तरह है। मैं हर हफ्ते पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बातचीत करूंगा।’’
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य राज्य के नेताओं द्वारा उपेक्षा की शिकायत करने वाले बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में बढ़ते असंतोष को दूर करना है। भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार बढ़त के बाद 2021 के विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी लय बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है।
इस पहल का उद्देश्य ऐसे समय में नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के बीच विश्वास का पुनर्निर्माण करना है जब राज्य इकाई गुटबाजी और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में निराशा की भावना से ग्रस्त है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘जब तक संगठन एकजुट और अनुशासित नहीं होगा, हम सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से सीधी टक्कर की उम्मीद नहीं कर सकते।’’
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भ्रष्टाचार को पार्टी का मुख्य मुद्दा बनाया है लेकिन लगातार आंतरिक कलह ने इस हमले को कमजोर कर दिया है।
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.