scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमदेशबंगाल: पाथर प्रतिमा विस्फोट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

बंगाल: पाथर प्रतिमा विस्फोट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

कोलकाता, चार अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना में आठ लोग मारे गए थे।

गिरफ्तार व्यक्ति मुख्य आरोपी चंद्रकांत बनिक का भाई है, जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बनिक पटाखा फैक्टरी का मालिक है और यह फैक्टरी उस घर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है जहां सोमवार देर रात विस्फोट हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने एक अन्य आरोपी तुषार बनिक को गिरफ्तार किया है, जो फैक्टरी मालिक का भाई है। हम घटना की जांच के सिलसिले में उससे पूछताछ कर रहे हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा तुषार बनिक अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा पाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह व्यक्ति पाथर प्रतिमा के धोलाहाट गांव में पटाखा इकाई का सह-मालिक है। उससे कारखाने में किये गए सुरक्षा उपायों और उस रात क्या गलत हुआ, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।’’

पाथर प्रतिमा में एक आवासीय घर के अंदर गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई थी।

राज्य में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले 12 फरवरी 2025 को नदिया जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी।

मई, 2023 में पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में एक अवैध पटाखा इकाई में हुए विस्फोट में 11 लोगों की जान चली गई थी और उसी वर्ष अगस्त में उत्तर 24 परगना जिले में एक और विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments