कोलकाता, 17 मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश से भारत में 1.1 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 10 बिस्कुट की कथित तस्करी के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हकीमपुर इलाके से सोने की संभावित तस्करी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 143 बटालियन के बीएसएफ कर्मी हाई अलर्ट पर थे।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह हकीमपुर उत्तरपारा गांव के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से 1.167 किलोग्राम वजन के दस सोने के बिस्कुट बरामद हुए।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अलग-अलग अभियानों के दौरान नदिया जिले में 32वीं बटालियन और उत्तर 24 परगना में 143वीं बटालियन के जवानों ने 41 किलोग्राम गांजा जब्त किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी भारत से बांग्लादेश में गांजा तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे तभी ये खेप पकड़ी गयी।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.