बेंगलुरु, 11 जनवरी (भाषा) रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम बीईएमएल लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने युद्धक टैंक इंजन, जलपोत इंजन, पुर्जे आदि के सह-विकास, निर्माण और विपणन के लिए जानीमानी दक्षिण कोरियाई कंपनी एसटीएक्स इंजन के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं।
बीईएमएल लिमिटेड ने कहा कि इस समझौते में मित्र देशों को निर्यात के अवसरों की तलाश करते हुए भारतीय रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए इंजन घटकों की सर्विसिंग और रखरखाव भी शामिल है।
‘एयरो इंडिया 2025’ में दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बीईएमएल लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शांतनु रॉय और एसटीएक्स इंजन के अध्यक्ष और सीईओ सांगसू ली के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया।
रॉय ने कहा, ‘हमारी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को एसटीएक्स इंजन की उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ एकीकृत करके, हमारा लक्ष्य नवाचार को बढ़ावा देना, आयात निर्भरता को कम करना और एक मजबूत घरेलू विनिर्माण ढांचे का निर्माण करना है। यह रणनीतिक साझेदारी महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है, जो भविष्य के अनुकूल बुनियादी ढांचे का मार्ग प्रशस्त करती है।’’
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.