scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशबेलाट्रिक्स ने 200 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रह का अनावरण किया

बेलाट्रिक्स ने 200 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रह का अनावरण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) बेंगलुरु आधारित अंतरिक्ष क्षेत्र के एक स्टार्ट-अप ने बृहस्पतिवार को अत्यंत निचली कक्षा में 200 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रह का अनावरण किया।

बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस द्वारा विकसित ‘प्रोजेक्ट 200’ उपग्रह का अनावरण भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका द्वारा किया गया।

आमतौर पर, वायुमंडलीय हस्तक्षेप के प्रभाव को कम करने के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों को 450 किमी की ऊंचाई पर रखा जाता है। उपग्रहों को निचली कक्षाओं में रखने से वायुमंडलीय खिंचाव के कारण वे पृथ्वी की ओर तेजी से उछल सकते हैं।

बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी रोहन गणपति ने कहा, ‘‘हमें प्रणोदन तकनीक में एक सफलता मिली है जिससे उपग्रहों को वर्षों तक (200 किमी) कक्षा से संचालित किया जा सकेगा।’’

बेलाट्रिक्स पिछले चार वर्षों से उपग्रहों को 200 किमी की कक्षा में रखने के लिए प्रणोदन प्रौद्योगिकी पर काम कर रहा है जहां अंतरिक्ष यान का प्रदर्शन काफी बढ़ जाता है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments