scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशअधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति

अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति

Text Size:

अहमदाबाद, आठ अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के अधिवेशन से एक दिन पहले मंगलवार को पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भविष्य की रूपरेखा, संगठन की मजबूती, देश के ज्वलंत मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन होगा।

विस्तारित कार्य समिति की इस बैठक में अधिवेशन से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

इस बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, राज्यों में विधायक दल के नेता, पार्टी से संबंधित वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने पर निर्णय लिया जाएगा।

पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

भाषा हक सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments