scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशG20 समिट से पहले ऋषि सुनक बोले- खालिस्तान समर्थक चरमपंथ से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा UK

G20 समिट से पहले ऋषि सुनक बोले- खालिस्तान समर्थक चरमपंथ से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा UK

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए सुनक ने कहा कि ब्रिटेन हिंसक चरमपंथ को 'जड़ से खत्म' करने के लिए भारत के साथ काम कर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को कहा कि उग्रवाद और हिंसा का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है और उनकी सरकार खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रही है. सुनक ने 9 सितंबर को शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से ये टिप्पणी की.

सुनक ने पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर एएनआई से कहा, “मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा (खालिस्तानी अलगाववादी विरोध) स्वीकार्य नहीं है और यही कारण है कि हम विशेष रूप से पीकेई (खालिस्तान समर्थक उग्रवाद) से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.” सुनक शुक्रवार को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

इस साल 19 मार्च को खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारतीय ध्वज को उतार दिया था. विरोध प्रदर्शन कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थन में आयोजित किए गए थे, जिन्हें पंजाब पुलिस ने 35 दिनों तक भागने के बाद लगभग एक महीने बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

जैसा कि पहले बताया गया था, भारत ने इस घटना को लेकर ब्रिटेन सरकार के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

सुनक ने यह भी कहा कि ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदट ने पिछले महीने अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर “अपने समकक्ष” से बात की थी. वह कोलकाता में जी20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए तुगेंदट की भारत यात्रा का जिक्र कर रहे थे.

सुनक ने कहा, “खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए हमारे पास एक साथ काम करने वाले समूह हैं ताकि हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें, यह सही नहीं है और मैं इसे ब्रिटेन में बर्दाश्त नहीं करूंगा.”

खालिस्तान पर अपने विचार साझा करने के अलावा, सुनक ने यह भी टिप्पणी की कि उनका मानना है कि जी20 भारत के लिए एक “बड़ी सफलता” रही है, उन्होंने आगे कहा कि “इस (जी20) की मेजबानी के लिए भारत सही समय पर सही देश है.”

‘भारत किसी मुद्दे पर क्या रुख अपना सकता है, यह कहना मेरा काम नहीं है’

रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में, सुनक ने जोरदार ढंग से कहा कि यह उनका काम नहीं है कि वह “भारत को बताएं कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना है”. सुनक ने कहा, “लेकिन मैं जानता हूं कि भारत अंतर्राष्ट्रीय कानून के शासन, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान की सही परवाह करता है.”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वह “रूस के अवैध आक्रमण (यूक्रेन में) से दुनिया भर के लाखों लोगों पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभाव को, विशेष रूप से खाद्य कीमतों पर” उजागर करना जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा, “रूस ने हाल ही में उस अनाज सौदे से हाथ खींच लिया है जो यूक्रेन से दुनिया भर के कई गरीब देशों में अनाज भेज रहा था.”

17 जुलाई को, रूस, ब्लैक सी ग्रेन इनीशिएटिव से बाहर निकल गया – एक समझौते ने यूक्रेन को काला सागर पर अपने बंदरगाह के माध्यम से अनाज, तेल और उर्वरकों को सुरक्षित रूप से निर्यात करने की अनुमति दी.

व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को लेकर उत्सुक’

सुनक ने यूके-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ”मोदी जी और मैं, दोनों, हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखने के इच्छुक हैं. हम दोनों सोचते हैं कि एक अच्छा सौदा किया जाना बाकी है. लेकिन व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है और दोनों देशों के लिए काम करने की आवश्यकता होती है.”

व्यापार समझौते पर 2021 से काम चल रहा है.

सुनक ने स्पष्ट किया कि जी20 एफटीए पर चर्चा करने का मंच नहीं है, लेकिन भारतीय और ब्रिटिश टीमें सौदे पर मिलकर काम करना जारी रखेंगी. उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यूके और भारत के बीच “द्विपक्षीय संबंध” “अच्छी स्थिति” में हैं.

“प्रधानमंत्री मोदी और मैं हमारे संबंधों को गहरा और व्यापक बनाने के इच्छुक हैं. एफटीए हमारे लिए ऐसा करने का एक स्पष्ट तरीका है, यही कारण है कि यह हमारी प्राथमिकता बनी हुई है और मैंने कहा, कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम एक सफल एफटीए का निर्माण कर सकते हैं.

एफटीए के अलावा, सुनक को भारत-ब्रिटेन सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने की भी उम्मीद है. उन्होंने कहा,“जिस चीज़ को लेकर मैं विशेष रूप से उत्साहित हूं वह है हमारे बेहतरीन शोधकर्ताओं, हमारे वैज्ञानिक समुदायों और हमारे विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग बढ़ाना. यूके और भारत दुनिया की दो अग्रणी विज्ञान और प्रौद्योगिकी महाशक्तियां हैं.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: भारत की G20 अध्यक्षता को बाइडन ने सराहा, बोले- ‘शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे’


 

share & View comments