scorecardresearch
Thursday, 12 December, 2024
होमदेशJ&K चुनाव से पहले अमेरिकी राजनयिकों ने श्रीनगर का किया दौरा, उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं से की मुलाकात

J&K चुनाव से पहले अमेरिकी राजनयिकों ने श्रीनगर का किया दौरा, उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं से की मुलाकात

जानकारी के मुताबिक यह दौरा 'राजनयिक संपर्क' के तहत किया गया, ताकि सभी दलों से मुलाकात की जा सके और राज्य में चुनाव से पहले स्थिति का आकलन करने का मौका मिल सके.

Text Size:

नई दिल्ली: वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिकों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न राजनेताओं से मुलाकात की, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी शामिल थे. यह मुलाकात जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले हुई है, जो अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाकर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अपना विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पहला चुनाव होगा. पूर्ववर्ती राज्य को तब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था.

यह यात्रा अमेरिकी कौंसिल जनरल जेनिफर लार्सन द्वारा हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से उनके घर पर मुलाकात करने के दो सप्ताह बाद हुई है.

जम्मू-कश्मीर के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक मामलों के मंत्री-परामर्शदाता ग्राहम मेयर के साथ-साथ प्रथम सचिव गैरी एप्पलगार्थ और राजनीतिक परामर्शदाता अभिराम घडियालपाटिल शामिल थे.

मेयर ने आखिरी बार अगस्त 2023 में घाटी का दौरा किया था और श्रीनगर में राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह यात्रा सभी दलों से मिलने और पूर्ववर्ती राज्य में चुनावों से पहले स्थिति का आकलन करने का मौका पाने के लिए एक कूटनीतिक प्रयास का हिस्सा है.

दिप्रिंट ने दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता से संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि वे “निजी कूटनीतिक बातचीत” का खुलासा नहीं कर सकते.

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार देर रात फोन पर हुई बातचीत के बाद हुई है. यह 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की पांचवीं वर्षगांठ के कुछ दिन बाद की भी बात है.

‘J&K के लिए ट्रैवेल एडवाइज़री पर पुनर्विचार करें’

राजनयिकों के साथ अपनी बैठक के दौरान अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए ट्रैवल एडवाइजरी पर पुनर्विचार करने और यात्राओं के लिए प्रतिबंधों को कम करने का आह्वान किया. श्रीनगर के सांसद रूहुल्लाह मेहदी भी मौजूद थे.

अब्दुल्ला के अलावा, अमेरिकी राजनयिकों ने श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम मट्टू से बात की. मट्टू पिछले अगस्त सहित कई बार राजनयिकों से मिल चुके हैं. एक्स पर मट्टू द्वारा की गई एक पोस्ट के अनुसार, उन्होंने “श्रीनगर के परिवर्तन, पर्यटन विकास की संभावनाओं और निवेश के अवसरों” पर चर्चा की थी.

अगस्त 2021 में मेयर और अन्य अमेरिकी राजनयिकों ने लद्दाख का दौरा भी किया, जहां उन्होंने लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन से मुलाकात की. ग्यालसन ने एनडीए के टिकट पर लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था जिसे वह हार गए थे.


यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की नौ उम्मीदवारों की पहली सूची


 

share & View comments