scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमतगणना से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने अनियमितता का आरोप लगाया

मतगणना से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने अनियमितता का आरोप लगाया

Text Size:

ठाणे, 22 नवंबर (भाषा) ठाणे की कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा सीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार केदार दीघे ने मतदान के बाद की प्रक्रिया में अनियमितताओं का शुक्रवार को आरोप लगाया, जिसमें मतदान सामग्री को ‘स्ट्रांग रूम’ के बजाय अवलोकन कक्ष में रखना भी शामिल है।

उन्होंने दावा किया कि अवलोकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए पत्रकारों को कुछ वीडियो भी दिखाये।

दिघे ने कहा, ‘‘डाक मतपत्र वाले लिफाफे सीलबंद नहीं हैं। निर्वाचन आयोग को इन अनियमितताओं की जांच करनी चाहिए और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उसे उक्त सीट पर पुनर्मतदान का आदेश देना चाहिए।’’

महाराष्ट्र में बुधवार को मतदान हुआ था। शनिवार को मतों की गिनती होगी।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments