scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशबीड सरपंच हत्या मामला: अभिनेत्री प्राजक्ता माली ने फडणवीस से मुलाकात की

बीड सरपंच हत्या मामला: अभिनेत्री प्राजक्ता माली ने फडणवीस से मुलाकात की

Text Size:

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) अभिनेत्री प्राजक्ता माली ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

अभिनेत्री माली ने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने के प्रयास में उनका नाम घसीटने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश धास की एक दिन पहले आलोचना की थी और उनसे माफी की मांग की थी।

माली ने फडणवीस से मुंबई स्थित उनके सरकारी बंगले पर मुलाकात की।

इस मुलाकात का ब्योरा उपलब्ध नहीं हो सका है।

माली ने शनिवार को कहा था कि धास की टिप्पणी गलत और निराधार है। उन्होंने कहा था कि महिलाओं, खासकर कलाकारों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

अभिनेत्री माली ने इस बात पर जोर दिया था, ‘‘मुझे धनंजय मुंडे से जोड़ने वाली धास की टिप्पणी अपमानजनक है। मैं एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक पुरस्कार समारोह के लिए परली गई थी। मेरे जैसे कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कई शहरों के दौरे करते हैं। सिर्फ महिलाओं का नाम क्यों? क्या नेताओं द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों में अभिनेता शामिल नहीं हुए हैं? धास ने अपने स्वार्थ के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया है।’’

अभिनेत्री ने कहा था कि वह अपने बारे में फर्जी वीडियो क्लिप बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगी।

मासजोग के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के दौरान अपहरण कर लिया गया था। देशमुख को प्रताड़ित किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।

हालांकि अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले के आरोपी वाल्मिक कराड को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी है, जो परली विधायक धनंजय मुंडे का कथित तौर पर करीबी है।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments