छत्रपति संभाजीनगर, 30 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड में मारे गए सरंपच के भाई ने बंबई उच्च न्यायालय में सोमवार को याचिका दाखिल कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
सरंपच के भाई ने याचिका में अनुरोध किया कि मामले की निष्पक्ष जांच के वास्ते उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने का निर्देश दे।
याचिकाकर्ता ने दावा किया कि मुंडे बीड में उस आपराधिक गिरोह के प्रमुख से जुड़े हुए हैं, जिसने कथित तौर पर मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में प्रमुख भूमिका निभाई है।
याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया कि उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ उसकी याचिका को स्वीकार करे।
पुलिस के अनुसार, मस्साजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के दौरान अपहरण कर लिया गया था। देशमुख को प्रताड़ित किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।
विपक्षी दलों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने धनंजय मुंडे पर अपने ‘‘सहयोगी’’ वाल्मीक कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया था। जबरन वसूली के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में कराड का नाम सामने आया था और वह इसके बाद से ही फरार है।
सरपंच की हत्या के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
धनंजय देशमुख के अधिवक्ता शोमितकुमार सालुंके ने बताया, ‘‘संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ में एक आपराधिक याचिका दायर कर विधायक धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया है।’’
उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता ने मुंडे को मंत्रिमंडल से हटाने का निर्देश देने का अनुरोध इसलिए किया है, जिससे राज्य सरकार पर बचाव का दबाव न हो।
अधिवक्ता ने बताया, ‘‘याचिकाकर्ता विधायक धनंजय मुंडे का मंत्री पद रद्द करने के लिए सरकार को उचित आदेश और निर्देश देने का अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनका पहले बीड के आपराधिक गिरोह के प्रमुख के साथ बहुत करीबी संबंध रहा है और इसी गिरोह ने संतोष देशमुख की हत्या में कथित रूप से प्रमुख भूमिका निभाई है।’’
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.