नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बैंड बृहस्पतिवार को यहां बीटिंग रिट्रीट समारोह में ‘वंदे मातरम्’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘विजय भारत’, ‘सितारे हिंद’ और ‘ब्रेव वारियर’ गीत सहित कई मधुर गीतों की धुनें प्रस्तुत करेंगे जो राष्ट्र गीत के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न भी होगा।
यह भव्य समारोह परंपरागत रूप से हर साल गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक होता है।
इस वर्ष, समारोह के लिए विजय चौक पर बैठने के स्थानों का नाम भारतीय वाद्ययंत्रों जैसे ‘बांसुरी’, ‘डमरू’, ‘एकतारा’, ‘एसराज’, ‘मृदंगम’, ‘नगाड़ा’, ‘पखावज’, ‘संतूर’, ‘सारंगी’, ‘सरिंदा’, ‘सरोद’, ‘शहनाई’, ‘सितार’, ‘सुरबहार’, ‘तबला’ और ‘वीणा’ के नाम पर रखा गया है।
कर्तव्य पथ पर इस वर्ष आयोजित औपचारिक परेड और इससे संबंधित अन्य समारोहों का प्रमुख विषय राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम्’ की डेढ़ सौवीं वर्षगांठ है।
रस्मी परेड के निमंत्रण कार्डों पर गीत की 150वीं वर्षगांठ का लोगो, बंकिम चंद्र चटर्जी की एक छवि और ‘वंदे मातरम’ का वाटरमार्क अंकित है। बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए जारी किए गए निमंत्रण कार्डों पर भी लोगो और स्मृति चिन्ह अंकित हैं।
इसके अलावा, ‘वंदे मातरम्’ के ध्येय वाक्य पर आधारित कार्यक्रमों के तहत 19 से 26 जनवरी तक कई शहरों में सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड ने प्रस्तुतियां दीं।
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के उपलक्ष्य में 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान प्रतिष्ठित विजय चौक ‘मनमोहक भारतीय धुनों’ से गूंजने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य आमंत्रित अतिथियों सहित विशिष्ट दर्शकों के समक्ष मनमोहक धुनों की एक श्रृंखला प्रस्तुत करेंगे।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समारोह का आरंभ सामूहिक बैंड द्वारा ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ की धुन से होगा, जिसके बाद पाइप और ड्रम बैंड द्वारा ‘अतुल्य भारत’, ‘वीर सैनिक’, ‘मिली झूली’, ‘नृत्य सरिता’, ‘मरूनी’ और ‘झेलम’ जैसी मधुर धुनें प्रस्तुत की जायेंगी।
उसने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ‘विजय भारत’, ‘हथरोही’, ‘जय हो’ और ‘वीर सिपाही’ की धुनें बजाएंगे।
उसने कहा कि वायु सेना के बैंड द्वारा बजाई जाने वाली धुनों में ‘ब्रेव वॉरियर’, ‘ट्वाइलाइट’, ‘अलर्ट’ और ‘फ्लाइंग स्टार’ शामिल होंगी, जबकि नौसेना का बैंड ‘नमस्ते’, ‘सागर पवन’, ‘मातृभूमि’, ‘तेजस्वी’ और ‘जय भारती’ बजाएगा।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसके बाद सेना का बैंड ‘विजयी भारत’, ‘आरंभ है, प्रचंड है’, ‘ऐ वतन, ऐ वतन’, ‘आनंद मठ’, ‘सुगम्य भारत’ और ‘सितारे हिंद’ बजाएगा।’’
अन्य बैंड भी प्रस्तुतियां देंगे।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
