(तस्वीरों के साथ)
अमृतसर, 20 मई (भाषा)पंजाब फ्रंटियर की संयुक्त सीमा आवगमन चौकी अटारी पर 12 दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार को ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह फिर से शुरू हुआ।
रिट्रीट समारोह मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित किया गया था, जबकि आम लोगों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं थी।
ध्वज उतारने के समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच हाथ मिलाने का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ, जबकि दोनों तरफ के अंतरराष्ट्रीय द्वार बंद रहे।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आठ मई को ‘‘जन सुरक्षा’’ के मद्देनजर इस कार्यक्रम में जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के एक दिन बाद रीट्रीट समारोह को बंद कर दिया था।
पाकिस्तान के वाघा के सामने अटारी (अमृतसर जिला), गंडा सिंह वाला के पार फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला और फाजिल्का जिले के सादकी में स्थित संयुक्त जांच चौकियों पर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बीएसएफ के जवान हर शाम भारतीय ध्वज को उतारने का समारोह आयोजित करते हैं।
भाषा धीरज संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.