scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशICC विश्व कप 2023 के लिए BCCI ने घोषित की टीम, आगरकर बोले- वर्ल्ड कप जीतने का सबसे अच्छा मौका

ICC विश्व कप 2023 के लिए BCCI ने घोषित की टीम, आगरकर बोले- वर्ल्ड कप जीतने का सबसे अच्छा मौका

चोट के कारण बाहर चल रहे केएल राहुल गी टीम में वापसी हुई है. सूर्य कुमार यादव को शामिल किया गया है, जबकि सैंजू सैमसन, पी कृष्णा, तिलक वर्मा को बाहर रखा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. यह मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला जाएगा. केएल राहुल की भी वापसी हुई है. आगरकर ने इसे विश्व कप जितने वाली टीम बताया है.

विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद आगरकर ने कहा, “हमने जल्दी योजना बनानी शुरू कर दी थी, लेकिन कुछ फिटनेस से जुड़ी समस्याएं थीं. हमारे बड़े खिलाड़ी लंबी अवधि की चोट से उबरकर आए हैं. केएल राहुल भी अच्छे नजर आ रहे हैं. इस टीम में संतुलन है और विश्व कप जिताने वाली टीम है.”

भारत पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने यह कई बार कहा है कि बाहर क्या हो रहा है, इसका हम पर असर नहीं पड़ता. हमारा काम बाहर का माहौल देखना और उसके मुताबिक खेलना नहीं है. टीम के सभी लड़के प्रोफेशनल (पेशेवर) हैं.”

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर ने यह भी भरोसा दिलाया कि केएल राहुल टीम में वापसी के लिए पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने कहा, “यह वह 15 है, जिसे कि आपने चुना है और आप इसे तब तक नहीं बदलेंगे, जब तक बदलना जरूरी न हो, सिवाय इसलिए कि कोई चोटिल है. केएल राहुल, जो कि बेंगलुरु के कैंप का लगातार रहे हैं, वह अच्छे नजर आए, और उन्हें एशिया कप से ठीक पहले दिक्कत हुई, वह अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके टीम में होने से हम खुश हैं.”

उन्होंने कहा, “हमारे पास राहुल समेत 17 खिलाड़ियों का पूल है, हमारे पास तत्काल की स्थिति में योजनाएं हैं. हमारा फोकस उन 15 खिलाड़ियों को चुनने पर है, जो हाथ में ली गई जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं. केएल राहुल ने पिछले दो दिनों में कुछ मैच खेले हैं और विकेट पर 50 ओवर तक कीपिंग की. उन्हें तैयार रहना चाहिए. जहां तक स्पिनरों का सवाल है, चर्चा हुई थी और बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में गहराई है. हमारे अपने गेंदबाज से काफी खुश हैं.”

यह लगभग एशिया कप टीम जैसी ही है, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर रखा गया है.

भारत चार तेज गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ उतर रही है, जबकि तीन स्पिनर रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं.

केएल राहुल, जो कि साल की शुरुआत में आईपीएल में अपनी जांघ की चोट के कारण बाहर थे, हालांकि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं, और संभव है कि श्रीलंका में एशिया कप के बाद के मैचों में टीम में शामिल हों. राहुल के टीम में होने से संजू सैमसन बाहर हो गए हैं, साथ ही तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी बाहर किए गए हैं.

कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी समूह का नेतृत्व करते हैं, जिसमें शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं, साथ ही ईशान किशन भी हैं जो एक और कीपिंग विकल्प हैं. ऑल-राउंडर्स हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भी बल्लेबाजी के विकल्प के तौर पर हैं.

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर द्वारा आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए घोषित टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जेडजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव हैं.


यह भी पढ़ें : उदयनिधि स्टालिन के सनातन के अंत के आह्वान से क्यों घबराना नहीं चाहिए


 

share & View comments