scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशBCCI ने एशियाई खेलों के लिए घोषित की टीम, हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया का करेंगी नेतृत्व

BCCI ने एशियाई खेलों के लिए घोषित की टीम, हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया का करेंगी नेतृत्व

भारत ने अपनी स्टैंडबाय सूची में पांच खिलाड़ियों - हरलीन द्योल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक और पूजा वस्त्राकर को शामिल किया है.

Text Size:

मुंबई: महिला चयन समिति ने शुक्रवार को 19 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में होने वाले 19वें एशियाई खेलों हांग्जो के लिए भारत की टीम की घोषणा की.

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 19 से 28 सितंबर 2023 तक होगी. एशियाई खेल इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चीन में होंगे. मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा. एशियन गेम्स में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी जबकि स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी की भूमिका निभाएंगी. टीम इंडिया के लिए ऋचा घोष और उमा छेत्री करेंगी.

भारत ने अपनी स्टैंडबाय सूची में पांच खिलाड़ियों – हरलीन द्योल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक और पूजा वस्त्राकर को शामिल किया है.

एशियाई खेलों में क्रिकेट केवल दो बार खेला गया है. दोनों संस्करणों में भारतीय क्रिकेट टीम ने भाग नहीं लिया.
पुरुष टीम के लिए, एशियाई खेल क्रिकेट प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण समयावधि के दौरान आती है क्योंकि भारत 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा.

एशियाई खेलों में दो बार, 2010 और 2014 में,  क्रिकेट खेला गया, हालांकि, भारत ने अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण प्रत्येक अवसर पर एक टीम नहीं भेजी.

एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम: हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बारेड्डी.

खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक और पूजा वस्त्राकर.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मुकुंदपुर में बाढ़ के पानी में तैरने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत


 

share & View comments