scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशकश्मीर के लोगों तक पहुंचने के लिए शॉर्टवेव रेडियो का इस्तेमाल करेगा बीबीसी 

कश्मीर के लोगों तक पहुंचने के लिए शॉर्टवेव रेडियो का इस्तेमाल करेगा बीबीसी 

शुक्रवार से बीबीसी हिंदी का रेडियो कार्यक्रम अब एक घंटे का हो जाएगा. ये कार्यक्रम शाम 7.30 से 8.30 के बीच आएगा.

Text Size:

नई दिल्ली : बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने कश्मीर को लोगों तक पहुंचने को लेकर एक नई पहल की है. इसके तहत बीबीसी शॉर्ट वेब रेडियो का इस्तेमाल करने वाली है. मीडिया संस्थान का दावा है कि इसके जरिए वो कश्मीर के लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेगा. एक बदलाव के तहत शुक्रवार से बीबीसी हिंदी का रेडियो कार्यक्रम अब एक घंटे का हो जाएगा. ये कार्यक्रम शाम 7.30 से 8.30 के बीच आएगा.

इस बारे में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के निदेशक जेमी अंगस ने कहा, ‘संघर्ष और तनाव वाले जगहों पर स्वतंत्र और विश्वसनीय ख़बरें देना (बीबीसी) वर्ल्ड सर्विस के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है.’ उन्होंने कहा कि कश्मीर में डिजिटल सेवाओं और फोन लाइनों के बंद होने की वजह से ये सही रहेगा कि शॉर्टवेव सेवाओं के जरिए ख़बरें पहुंचाई जाएं. उनका दावा है कि भारत-पाकिस्तान दोनों ही जगहों की जनता को इस बात का भरोसा रहता है कि बीबीसी उन्हें दोनों देशों के मामले में निष्पक्ष ख़बर देता है.

19 अगस्त से बीबीसी उर्दू नीमरोज़ के नाम से रोज़ाना 15 मिनट का भी एक कार्यक्रम चलाएगा. ये 12.30 बजे दोपहर से आएगा. इस कार्यक्रम के केंद्र में कश्मीरी ख़बरें होंगी. घाटी में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस अंग्रेज़ी के सुबह के कार्यक्रमों का भी विस्तार किया जाएगा. बीबीसी ने बताया कि घाटी में मीडिया के बेहद सीमित पहुंच के बीच भी इसकी सेवाएं घाटी के लोगों के जारी हैं.

share & View comments