scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशबीबीसी पंजाबी न्यूज़ का ट्विटर हैंडल भारत में सस्पेंड, कानूनी कार्यवाही को लेकर किया गया है बंद

बीबीसी पंजाबी न्यूज़ का ट्विटर हैंडल भारत में सस्पेंड, कानूनी कार्यवाही को लेकर किया गया है बंद

बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्वीटर पर दिख रहे एक मैसेज पर लिखा है कि अकाउंट के कुछ लीगल कार्यवाही के तहत सस्पेंड किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को भारत में बंद कर दिया गया. जिसके कुछ घंटे बाद ही ट्विटर अकाउंट को फिर से बहाल भी कर दिया गया.

बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्वीटर पर दिख रहे एक मैसेज पर लिखा है कि अकाउंट के कुछ लीगल कार्यवाही के तहत सस्पेंड किया गया है.

जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर चल रही कार्रवाई और उसे पकड़ने की तलाश के बीच मंगलवार को बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट को भारत में बंद कर दिया गया है.

बता दें कि अमृतपाल पर हत्या के प्रयास, कानून व्यवस्था में बाधा डालने और देश में शांति बिगाड़ने समेत कई आरोप लगाए गए है जिसकी वजह से फ़िलहाल वो फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पंजाब सरकार ने अलगाववादी अमृतपाल के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान छेड़ रखा है, जो 18 मार्च से छिपने की कोशिश कर रहा है. भारतीय दूतावास ने इस पंजाबी भगोड़ी की तस्वीरें और उसके बारे में बाकी डिटेल्स उपलब्ध कराए हैं, दूतावास ने नेपाली अथॉरिटीज को अमृतपाल सिंह के अपने या फर्जी पासपोर्ट के जरिए किसी तीसरे देश में भागने को लेकर भी चेताया है.

नेपाल सरकार के अप्रवासन विभाग ने पंजाब के कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल को प्रतबंधित करने को लेकर अपने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है, खासकर एयरपोर्ट्स पर. उसके अपने पासपोर्ट या फर्जी पासपोर्ट के जरिए नेपाल के रास्ते किसी तीसरे देश में भागने की संभावना है, हिमालयन टाइम्स ने यह जानकारी दी है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बीबीसी के किसी न्यूज़ चैनल को बंद कर दिया गया है. इससे पहले भी बीबीसी के पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर खूब विरोध हुआ था जिसके बाद डॉक्यूमेंट्री और बीबीसी को बैन करने के लिए भी कहा गया था.

बीबीसी ने ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो हिस्सों में एक नई सीरीज़ तैयार की है. बीबीसी का दावा है कि यह सीरीज़ गुजरात में 2002 में हुए दंगों के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है. गुजरात दंगे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे.


यह भी पढे़ं: प्रयागराज कोर्ट आज सुनाएगी अतीक अहमद को सजा- नैनी जेल, उमेश पाल के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा


share & View comments