scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशBBC के इंडिया ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा, कांग्रेस ने कहा, ‘देश में अघोषित आपातकाल’

BBC के इंडिया ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा, कांग्रेस ने कहा, ‘देश में अघोषित आपातकाल’

जानकारी के मुताबिक बीबीसी के दिल्ली कार्यालय में काम कर रहें सभी कर्मचारियों का फोन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. हालांकि आईटी डिपार्टमेंट की ओर से अभी तक छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक बीबीसी के दोनों कार्यालयों में काम कर रहें सभी कर्मचारियों का फोन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. हालांकि आईटी डिपार्टमेंट की ओर से अभी तक छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लंदन स्थित BBC के हेडक्वार्टर को छापेमारी की कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है.

कांग्रेस का तंज

कांग्रेस ने बीबीसी के ऑफिस पर छापेमारी को अघोषित आपातकाल बताया. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.’

वहीं कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा, ‘यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है. विनाशकाले विपरीत बुद्धि.’


यह भी पढ़ें: ‘आदिवासियों को झांसा देने की कोशिश’, माकपा नेता जितेंद्र चौधरी बोले—त्रिपुरा में BJP को हार का आभास


 

share & View comments