रायपुर, 15 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में पैदा होने वाली कॉफी के विपणन और बिक्री को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार रायपुर और दिल्ली में ‘बस्तर कैफे’ खोलने जा रही है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, “वर्तमान में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चल रहे बस्तर कैफे को शीघ्र ही रायपुर और दिल्ली में खोला जाएगा।”
उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य बस्तर क्षेत्र में पैदा होने वाली कॉफी के विपणन और बिक्री को प्रोत्साहन देना है। अधिकारियों ने कहा कि बस्तर में पैदा होने वाली कॉफी के विपणन के लिए सरकार निजी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी।
इस संबंध में, ‘छत्तीसगढ़ टी-कॉफी बोर्ड’ की एक बैठक में निर्णय लिया गया जिसकी अध्यक्षता राज्य के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने की।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने हाल में छत्तीसगढ़ की यात्रा की थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुझाव दिया था कि बस्तर कैफे को एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाया जाए।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.