scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशबरेली हिंसा : मौलवी तौकीर रजा के खिलाफ तीन और मामलों में आरोप-पत्र दाखिल

बरेली हिंसा : मौलवी तौकीर रजा के खिलाफ तीन और मामलों में आरोप-पत्र दाखिल

Text Size:

बरेली, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलवी तौकीर रजा के खिलाफ तीन और मामलों में आरोप-पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के संबंध में दर्ज 10 मामलों में से सात में आरोप-पत्र दाखिल किए जा चुके हैं, जबकि शेष तीन मामलों में जांच जारी है। रजा सभी मामलों में आरोपी के तौर पर नामजद हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि इससे पहले चार मामलों में आरोप-पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। मंगलवार को कैंटोनमेंट, किला और प्रेमनगर पुलिस थानों में दर्ज तीन और मामलों में आरोपपत्र जमा किए गए।

एसएसपी ने बताया कि शेष तीन मामलों में जांच जारी है।

पुलिस जांच के अनुसार, रजा ने कथित तौर पर हिंसा भड़काने की साजिश रची और अपने करीबी सहयोगियों (आईएमसी के महासचिव नफीस खान, पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खान और मुनीर इदरीसी) को भीड़ जुटाने तथा पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए उकसाने का काम सौंपा।

यह हिंसा 26 सितंबर को कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर विवाद से जुड़े विरोध प्रदर्शनों के दौरान भड़की थी। अशांति के दौरान, भीड़ ने कथित तौर पर शहर में पांच जगहों पर गोलीबारी की, पत्थर फेंके और लूटपाट की थी।

पुलिस ने घटना वाली रात को कोतवाली पुलिस थाने में पांच मामले, बारादरी में दो मामले और प्रेमनगर, किला और कैंट पुलिस थानों में एक-एक मामला दर्ज किया था।

रजा को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में प्रशासनिक कारणों से फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया था। इसके बाद नफीस खान, नदीम खान और लगभग 90 अन्य आरोपियों को जिला जेल में डाल दिया गया।

भाषा

सं, जफर रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments