बरेली (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) बरेली जिले में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदपुर टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़े एक टैंकर के केबिन में एक चालक और उसके एक सहयोगी (क्लीनर) अचेत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों को तत्काल एक नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना बृहस्पतिवार रात की है।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार को बताया कि टैंकर असम से उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रहा था और उसमें मेथनॉल भरा हुआ था।
आर्य के मुताबिक संदेह है कि चालक और सफाईकर्मी ने संभवतः अधिक मात्रा में मेथनॉल का सेवन किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर दिल्ली की एक कंपनी का है और मालिक को इस घटना की सूचना दे दी गई है।
एसएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में खाने-पीने के सामान के अलावा सीट के नीचे कुछ बोतलें भी मिलीं जिनसे मेथनॉल की गंध आ रही थी।
आर्य के अनुसार शुरुआती तौर पर यह संदेह है कि दोनों व्यक्तियों ने गलती से या किसी अन्य कारण से मेथनॉल को शराब समझकर पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
फरीदपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राधेश्याम ने बताया कि मृतकों की पहचान क्लीनर पुष्पेंद्र (40) और ड्राइवर सुरेंद्र (45) के रूप में हुई है जो दिल्ली निवासी थे।
पुलिस का कहना है कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना थी, लापरवाही थी या किसी अन्य कारण से मौतें हुई थीं।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
