नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) बरेली स्थित लोगों के एक समूह ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर ‘भारत जोड़ो पार्टी’ नाम से एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण की मांग की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राज्यों में पैदल मार्च कर रहे हैं और वर्तमान में हरियाणा में हैं।
पिछले महीने दो अखबारों में प्रकाशित नोटिस के मुताबिक, समूह के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नासिर अली और जीनत बेगम हैं।
अनिवार्य सार्वजनिक सूचना निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत किए जाने से पहले पार्टियों द्वारा की जाने वाली विस्तृत कवायद का हिस्सा है।
नोटिस में कहा गया है कि पार्टी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत “राजनीतिक दल” के रूप में पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया है।
यह नोटिस शुक्रवार को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाला गया।
एक बार जब कोई पार्टी पंजीकरण के लिए आवेदन करती है तो निर्वाचन आयोग का राजनीतिक दल प्रभाग दस्तावेजों की जांच करता है और समाचार पत्रों में एक नोटिस प्रकाशित करने के लिए कहता है, जिससे लोगों को इस बारे में पता चले और यदि उन्हें कोई आपत्ति हो तो उसे दर्ज करा सके।
यदि आपत्तियों का कोई आधार हो तो पार्टी पदाधिकारियों से उसका जवाब देने को कहा जाता है। अन्यथा, निर्वाचन आयोग उन्हें पार्टी को पंजीकरण देने से पहले व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाता है।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.