scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशबार्क 17 महीनों के बाद समाचार चैनलों की रेटिंग फिर से शुरू करेगा

बार्क 17 महीनों के बाद समाचार चैनलों की रेटिंग फिर से शुरू करेगा

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) टीवी रेटिंग निकाय बार्क ने सोमवार को कहा कि वह लगभग 17 महीनों के बाद समाचार चैनलों की रेटिंग फिर से शुरू करेगा।

बार्क ने एक बयान में कहा कि वह इसे निलंबित करने के लगभग 17 महीनों के बाद मार्च के मध्य से समाचार चैनलों पर डेटा जारी करना फिर से शुरू करेगा।

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अलग-अलग समाचार चैनलों के लिए डेटा जारी करना फिर से शुरू करने का निर्देश दिया था।

इसमें कहा गया है, ‘‘बार्क वर्तमान में अलग-अलग समाचार चैनल के डेटा को निर्बाध रूप से जारी करना सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है और यह डेटा बृहस्पतिवार, 17 मार्च 2022 को जारी किया जाएगा।’’

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस एंड रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने अक्टूबर 2020 में कथित टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) घोटाला विवाद के बाद टेलीविजन समाचार रेटिंग को जारी करना रोक दिया था।

बार्क द्वारा दिए जाने वाले दर्शकों के अनुमानों से विज्ञापन का खर्च प्रभावित होता है। मुंबई पुलिस का आरोप है कि जिन घरों में मॉनिटर लगाए गए थे, उन्हें प्रभावित करके रेटिंग में हेराफेरी की जा रही थी।

बार्क ने कहा कि रेटिंग को समाचार और विशेष रुचि शैलियों के लिए डेटा रिपोर्टिंग मानकों के अनुसार जारी किया जाएगा। उसने कहा कि ग्राहकों और हितधारकों को इसके बारे में सूचित किया गया है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments