गुरुग्राम, 24 फरवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एमजी रोड पर सिक्किम की एक महिला से छेड़छाड़ करने और उसे पीटने के आरोप में एक बार बाउंसर को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात उस समय हुई जब सिक्किम निवासी 23 वर्षीय महिला अपने दो दोस्तों के साथ एमजी रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल के एक क्लब में गई थी।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में महिला ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘रात के लगभग 11 बजे थे और मैं तथा मेरे दोस्त मॉल के बाहर सर्विस रोड पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे कि तभी आरोपी शौकी मेरे पास आया।’’
महिला ने कहा, ‘‘उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और मेरे साथ छेड़छाड़ की तथा जब मैंने शोर मचाया तो उसने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए। वह भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस की मदद से हमने उसे पकड़ लिया।’
भाषा
नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.