त्रिशूर (केरल), 18 जनवरी (भाषा) केरल के त्रिशूर जिले में पुलिस ने एक छात्रावास भवन पर छापेमारी के दौरान 24 वर्षीय डॉक्टर के पास से कथित रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में ‘हाउस सर्जन’ के तौर पर काम करने वाला अकील मोहम्मद हुसैन कोझीकोड जिले का रहने वाला है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सटे छात्रावास में छापेमारी के दौरान उसके पास से 2.78 ग्राम एमडीएमए नामक मादक पदार्थ और एक एलएसडी मुहर बरामद हुई है।
उन्होंने कहा, “ खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात छात्रावास पर छापा मारा गया। शक है कि इसमें और डॉक्टर शामिल हो सकते हैं। हम अभी अधिक जानकारी नहीं दे सकते, क्योंकि इससे अपराधियों को बचने में मदद मिल सकती है।”
अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है और उसे आज दोपहर को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.