scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशठाणे में 16.5 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू जब्त, एक गिरफ्तार

ठाणे में 16.5 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू जब्त, एक गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, दो नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक टेंपो में कपड़े के बंडलों में छिपाकर रखे गए 16.5 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा एवं अन्य तंबाकू उत्पाद जब्त किए हैं और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने 30 अक्टूबर को तड़के घोड़बंदर रोड पर नागला बंदर के पास एक टेंपो को संदिग्ध रूप से गुजरते देखा और उसे निरीक्षण के लिए रोक लिया।

जब टेंपो के बारे में पूछताछ की गई, तो चालक ने अस्पष्ट जवाब दिए, जिसके बाद उसकी गहन तलाशी ली गई।

पुलिस ने बयान में कहा, ‘जांच करने पर टेंपो में 130 कपड़े के बंडल भरे हुए पाए गए। आगे की जांच में पता चला कि इनमें से कुछ बंडल के अंदर प्रतिबंधित तंबाकू और गुटखा के पैकेट छिपाए गए थे।’

उन्होंने बताया कि उत्पादों को जब्त कर लिया गया और पड़ोसी पालघर जिले के विरार के निवासी टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

टेंपो चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम आपूर्ति नेटवर्क और रैकेट में अन्य लोगों की संभावित संलिप्तता की जांच कर रहे हैं।’

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments