scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली में 8.04 लाख रुपये की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बरामद, ‘इंटीरियर डिजाइनर’ गिरफ्तार

दिल्ली में 8.04 लाख रुपये की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बरामद, ‘इंटीरियर डिजाइनर’ गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के हौज काजी इलाके में 40 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर के फ्लैट से 8.04 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोहम्मद दानिश (40) हौज काजी का निवासी है और उसे आठ अप्रैल को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, सूचना के आधार पर दानिश के फ्लैट पर छापा मारा गया और पांच लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 80,400 सिगरेट बरामद की गईं।

इन सिगरेट पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अनिवार्य वैधानिक स्वास्थ्य चेतावनियां नहीं थीं, जिससे सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) के तहत इनकी बिक्री अवैध हो गई।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से प्रतिबंधित सिगरेट की तस्करी और आपूर्ति में संलिप्त था। उसने फरमान नामक व्यक्ति और उसके सहयोगियों से सिगरेट खरीदीं तथा मुनाफे पर स्थानीय विक्रेताओं को बेचा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से बीए (ऑनर्स) की डिग्री रखने वाला दानिश मौजपुर में एक ‘फिश एक्वेरियम’ से संबंधित दुकान का मालिक है और ‘इंटीरियर डिजाइनर’ के रूप में भी काम करता है।

पुलिस ने बताया कि वह जल्दी पैसा कमाने के लालच में अवैध व्यापार में शामिल हो गया।

अधिकारियों ने कहा कि तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए जांच जारी है।

भाषा नेत्रपाल संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments