scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशकेंद्र की ऋण योजनाओं के तहत उद्यमियों को लोन देने में सहयोग नहीं करते बैंक : शिवकुमार

केंद्र की ऋण योजनाओं के तहत उद्यमियों को लोन देने में सहयोग नहीं करते बैंक : शिवकुमार

Text Size:

बेंगलुरु, 28 जून (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को दावा किया कि बैंक केंद्र की ऋण योजनाओं के तहत उद्यमियों को लोन देने में सहयोग नहीं करते विशेषकर उन योजनाओं में जिनमें बिना गारंटी या गिरवी के ऋण देने का प्रावधान है।

बेंगलुरु में कर्नाटक लघु उद्योग संघ (केएएसएसआईए) के उत्कृष्टता एवं नवाचार केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर शिवकुमार ने युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के अवसर देने के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ केएएसएसआईए तभी सफल होगा जब यह बड़े उद्योगों की तुलना में सरकार पर अधिक दबाव डालेगा।’’

उन्होंने केंद्र की घोषणाओं में सहयोग करने में विफल रहने के लिए बैंकों की आलोचना की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार बिना गारंटी या गिरवी के ऋण प्रदान करने जैसी बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है लेकिन बैंक उनका पालन नहीं करते। वे ऐसे लोगों को ऋण देना पसंद करते हैं जिनका रिकॉर्ड साफ हो और उभरते उद्यमियों को सहयोग करने में हिचकिचाते हैं।’’

उन्होंने केएएसएसआईए के पदाधिकारियों से अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने से स्वाभाविक रूप से गुणवत्ता में सुधार होगा।

भाषा शोभना धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments