scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशझारखंड में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के पहले दिन बैंकिंग सेवाएं रहीं प्रभावित

झारखंड में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के पहले दिन बैंकिंग सेवाएं रहीं प्रभावित

Text Size:

रांची, 28 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार की ‘गलत’ नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन का असर सोमवार को झारखंड में भी देखने को मिला।

राज्य में हड़ताल के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं क्योंकि कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग ड्यूटी पर नहीं आया।

ट्रेड यूनियनों की इस दो दिवसीय हड़ताल का अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने भी समर्थन किया। हालांकि, राज्य में निजी क्षेत्र के बैंकों की सेवाओं पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी संघ (बीओआईईयू) की झारखंड इकाई ने दावा किया कि राज्य भर में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की दो हजार से अधिक शाखाएं बंद रहीं।

बैंक कर्मचारी अपनी बैंक शाखाओं के गेट के बाहर धरने पर दिखे। ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध मार्च निकाला।

बीओआईईयू, रांची जोन के सहायक महासचिव साकेत कुमार शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वे बैंकों के निजीकरण, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की बिक्री और बैंकिंग प्रणाली में आउटसोर्सिंग सहित विभिन्न मुद्दों का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ” हम पुरानी पेंशन योजना के पुनर्गठन की भी मांग कर रहे हैं।”

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments