scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशसरकार की “श्रमिक विरोधी नीतियों” के खिलाफ जयपुर में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया

सरकार की “श्रमिक विरोधी नीतियों” के खिलाफ जयपुर में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया

Text Size:

जयपुर, नौ जुलाई (भाषा) जयपुर में बैंक कर्मचारियों ने बुधवार को एम.आई. रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर सरकार की ‘श्रमिक-विरोधी’ नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यह प्रदर्शन अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए) और बीईएफआई द्वारा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सहयोग से किए गए राष्ट्रीय आह्वान का हिस्सा था।

जयपुर में प्रदर्शनकारियों ने बेहतर श्रम सुरक्षा और हालिया नीतिगत बदलावों को वापस लेने की मांग करते हुए नारे लगाए और बैनर लहराए।

राजस्थान प्रदेश बैंक कर्मचारी यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि यह हड़ताल 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आयोजित की गई है, जिनमें मुख्य रूप से मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लेना, ‘आउटसोर्सिंग’ पर रोक लगाना, पर्याप्त स्थायी भर्ती करना, पुरानी पेंशन को बहाल करना ,“ग्रेच्युटी’ सीमा बढ़ाकर 25 लाख करना, मेडिकल पॉलिसी पर से जीएसटी हटाना तथा ₹26,000 न्यूनतम मासिक वेतन निर्धारित करना शामिल हैं।

मिश्रा ने बताया कि सरकार की नीतियां श्रमिकों के अधिकारों और भविष्य की सुरक्षा पर सीधा प्रहार हैं।

उन्होंने कहा कि यदि इन मांगों पर सरकार ने शीघ्र सकारात्मक रुख नहीं अपनाया, तो आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।

जयपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एमआई रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर बैंक कर्मचारियों ने बड़ी संख्या प्रदर्शन में भाग लेकर प्रदर्शन किया।

मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘सरकार के फैसले कर्मचारियों के अधिकारों और सुरक्षा पर सीधा असर डाल रहे हैं। आज का विरोध प्रदर्शन इस बात का संदेश है कि बैंक कर्मचारी एकजुट हैं और अगर हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन और तेज होगा।’

भाषा कुंज जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments