नई दिल्ली : बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स (बीजीबी) ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ी पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई और दूसरा जवान घायल हो गया. यह घटना पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हुई है.
सिर में गोली लगने से हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की मौत हो गई. एक अन्य कांस्टेबल-(बोटमैन) के दाहिने हाथ में गोली लगी. बीएसएफ ने कहा, ‘दोनों घायल बीएसएफ कर्मियों को निकटतम चिकित्सा सुविधा केंद्र लाया गया जहां हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह ने दम तोड़ दिया. उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. घायल जवान को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज से बेहरामपुर ले जाया गया है.
बीएसएफ के अनुसार, तीन भारतीय मछुआरे गुरुवार की सुबह पदमा नदी में फिशिंग के लिए गए थे. वहां से दो मछुआरे काकमेरिचर स्थित बीएसएफ पोस्ट पर गए और बताया कि बीजीबी ने उनकी धर-पकड़ की है. सुबह साढ़े 10 बजे पोस्ट कमांडर ने बीजीबी पेट्रोल पार्टी से संपर्क किया. फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी ने भारतीय मछुआरों को रिहा नहीं किया. स्थिति बिगड़ती गई और जैसे ही बीएसएफ पार्टी रवाना हुई, बीजीबी ने उन पर पीछे से फायरिंग शुरू कर दी. पिछले दो दशकों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. बीजीबी के अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क साधा जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.