scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशबांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना अजमेर पहुंचीं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना अजमेर पहुंचीं

Text Size:

जयपुर, आठ सितंबर (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बृहस्पतिवार को दोपहर में अजमेर पहुंचीं। वे अजमेर दरगाह में जियारत करेंगी और शाम को उनका जयपुर से वापसी का कार्यक्रम है।

इससे पहले प्रधानमंत्री हसीना अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ विशेष विमान से जयपुर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार राज्‍य के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला व आला अधिकारियों ने हसीना की अगवानी की।

यह प्रतिनिधि मंडल हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में कुछ देर रुका। इसके बाद काफिला सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हुआ। हसीना वहां ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करेंगी।

भाषा पृथ्‍वी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments