scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशहिंदू कार्यकर्ता की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ के अधिकांश हिस्सों में बंद

हिंदू कार्यकर्ता की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ के अधिकांश हिस्सों में बंद

Text Size:

मंगलुरु, दो मई (भाषा) हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की बृहस्पतिवार देर शाम की गई हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आहूत बंद और जिला प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लागू होने के बाद दक्षिण कन्नड़ जिला शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहा।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुछ इलाकों में सार्वजनिक परिवहन की बसों पर पथराव किया गया।

बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा और मंगलुरु शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों जैसे हम्पनकट्टा, सेंट्रल मार्केट, फाल्निर, बल्मट्टा, कंकनाडी, उरवा और अलके में दुकानें सबसे पहले बंद हुईं। फरंगीपेट, बाजपे, उल्लाल, गुरुपुरा, सूरतकल, गंजिमट्ट, किन्निगोली और मुल्की जैसे उपनगरीय क्षेत्रों में भी पूरी तरह से बंद का असर रहा। कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस को भी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह करते हुए देखा गया।

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने भी उपनगरीय क्षेत्रों में अपनी बसों पर पंपवेल और कंकनाडी इलाकों के पास पथराव होने के बाद सेवाएं निलंबित कर दी हैं। ये बसें बेलथांगडी, पुत्तूर, सुलिया और बंटवाल की तरफ से आ रही थीं।

निजी बस ऑपरेटरों के एक-दो वाहनों पर भी मुल्की और नंतूर के पास पथराव किया गया जिसके बाद उनका संचालन भी बंद हो गया। ‘डीके बस ओनर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अजीज पार्थीपाडी ने कहा कि सड़कों पर कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने के बारे में चालक दल द्वारा सूचित किए जाने के बाद एसोसिएशन को सभी बसें रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। तनाव के चलते सड़कों से ऑटोरिक्शा एवं अन्य सार्वजनिक वाहन भी नदारद हैं।

दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक एन. यतीश ने जिले में सभी शराब की दुकानों को बंद करने की सिफारिश की थी जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त डॉ. मुल्लई मुहिलन ने जिले के पांच तालुकों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दूसरी ओर दक्षिण कन्नड़ से सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुहास शेट्टी हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपने का आग्रह किया है।

इस तनाव के बीच भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र मंगलुरु पहुंच गए हैं और पार्टी सूत्रों ने बताया कि आज शाम वह कार्यकर्ता सुहास शेट्टी के अंतिम संस्कार में भाग लेंगे।

भाषा, इन्दु नरेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments