बलिया, चार फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा से 21 लाख रुपये की कथित चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को शाखा प्रबंधक और कैशियर सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव में स्थित बैंक शाखा की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा में 27 जनवरी को करीब 21.57 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद मंगलवार दोपहर शाखा प्रबन्धक चन्द्रभूषण राय, कैशियर स्वामी नाथ राम और चपरासी सुनील यादव को सवंरा गांव में एक चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बड़ौदा यूपी बैंक की संवरा शाखा के प्रबन्धक चंद्र भूषण राय की शिकायत पर पिछले सप्ताह मंगलवार को बैंक के कैशियर स्वामी नाथ राम के खिलाफ 21 लाख रुपये गायब होने के मामले में संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था और जांच में बैंककर्मियों की संलिप्तता उजागर होने पर यह कार्रवाई की गयी।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.