चाईबासा, 12 नवंबर (भाषा) झारखंड में चाईबासा जिले के चक्रधरपुर इलाके में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने देसी बम से हमला कर बजरंग दल के नेता की हत्या कर दी।
चक्रधरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने बताया कि झारखंड के चक्रधरपुर में भारत भवन के पास अज्ञात व्यक्तियों ने गिरिराज सेना के अध्यक्ष और बजरंग दल के नेता कमल देवगिरी की बम से हमला कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि जब भारत भवन के पास से गिरी गुजर रहे थे उसी समय बाइक सवार हमलावरों ने उन पर बम से हमला कर दिया। उन्हें तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, दो आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में बाजार बंद हो गए और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए। तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. इन्दु नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
