scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशसंजय राउत की मानहानि शिकायत पर नितेश राणे के खिलाफ जमानती वारंट जारी

संजय राउत की मानहानि शिकायत पर नितेश राणे के खिलाफ जमानती वारंट जारी

Text Size:

मुंबई, 15 मई (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने शिवसेना (उबाठा)नेता संजय राउत द्वारा 2023 में दर्ज कराए गए मानहानि के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के खिलाफ बृहस्पतिवार को जमानती वारंट जारी किया।

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (मझगांव कोर्ट) आरती कुलकर्णी ने राणे के अदालत में पेश न होने पर वारंट जारी किया। वारंट पर रिपोर्ट के लिए मामले की सुनवाई दो जून तक के लिए स्थगित कर दी गई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री राणे के खिलाफ यह एक महीने में दूसरा वारंट है। इससे पहले भी अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अदालत में पेश न होने पर उनके खिलाफ कई वारंट जारी किए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने मई 2023 में कथित तौर पर राउत को एक ‘‘सांप’’ कहा था। उन्होंने कहा था कि वह जून तक उद्धव ठाकरे को छोड़कर (अविभाजित) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो जाएंगे।

राज्यसभा सदस्य राउत ने मजिस्ट्रेट अदालत में शिकायत दर्ज कराकर नितेश राणे के खिलाफ कथित ‘‘अपमानजनक और सरासर झूठी’’ टिप्पणी के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments