scorecardresearch
Saturday, 25 October, 2025
होमदेशबागपतः करोड़ों की ठगी में फाइनेंस कंपनी, सिने अभिनेताओं समेत 22 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बागपतः करोड़ों की ठगी में फाइनेंस कंपनी, सिने अभिनेताओं समेत 22 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

बागपत (उप्र) 25 अक्टूबर (भाषा) बागपत जिले में कथित तौर पर एक फर्जी फाइनेंस कंपनी द्वारा रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने के मामले में सिने अभिनेता श्रेयस तलपडे, आलोक नाथ समेत 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि लोनी स्थित अर्बन स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की कंपनी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ, गाजियाबाद सहित कई जिलों में एजेंटों के माध्यम से निवेश योजनाएं चलाईं। कंपनी ने लोगों को एक साल में निवेश की रकम दोगुनी करने का लालच दिया था।

एएसपी के अनुसार, कंपनी ने प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड कलाकारों का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि अभिनेता श्रेयस तलपडे को प्रमोटर और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे लोगों का विश्वास और बढ़ गया। इसी भरोसे में क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों ने लाखों रुपये का निवेश किया।

पुलिस के मुताबिक, एक वर्ष बाद जब निवेशकों ने रकम वापसी के लिए संपर्क किया तो कंपनी के दफ्तर बंद मिले और किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद निवेशकों को ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित निवेशक बागपत की बबली सहित कई लोगों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनके दस्तावेज पर फर्जी हस्ताक्षर कराए और जमा राशि हड़प ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंपनी के संचालकों, एजेंटों और प्रमोटरों के खिलाफ सोमवार को धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

एएसपी चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है, उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है तथा जिन हस्तियों के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कंपनी ने प्रमोशन के लिए किया, उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।

भाषा सं आनन्द खारी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments