रायपुर, एक फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के बजट को दिशाहीन बताया वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला कहा।
मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह दिशाहीन बजट है। सभी सोच रहे थे कि किसानों/मजदूरों को कुछ मिलेगा, लेकिन कुछ नहीं मिला। किसानों की आय दोगुनी करने पर कोई बात नहीं की गई। पुराने बजट में जितने भी विषय शामिल थे उन्हें पूरा करने का कोई प्रावधान नहीं है। 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही गई थी लेकिन वह भी नहीं हुआ। यह दिशाहीन बजट है। इनमें न नौजवानों के लिए कुछ है, नाहीं बेरोजगारों, महिलाओं और किसानों के लिए।’’
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ट्वीट कर बजट को जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया है। सिंह ने कहा, ‘‘यह बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। बजट में किसान, युवा, महिला, उद्यमियों, रोजगार, ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे आत्मनिर्भर भारत का बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
भाषा संजीव अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.