देहरादून (उत्तराखंड), 27 मई (भाषा) हाल में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ला (सेनि) को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।
प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर सैनिक कल्याण विभाग के सचिव ने कर्नल शुक्ला (सेनि) की बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए ।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर काम कर रही है और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सैनिक कल्याण जैसे संवेदनशील विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है।
कर्नल शुक्ला (सेनि) को 24 मई को बागेश्वर में एक कर्मचारी का अनुबंध बढ़ाने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था ।
भाषा दीप्ति राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.