scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु नहीं हो रहीं रिटायर, 'I RETIRE' ट्वीट कर उन्होंने फैंस को दिया मिनी 'Heart Attack'

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु नहीं हो रहीं रिटायर, ‘I RETIRE’ ट्वीट कर उन्होंने फैंस को दिया मिनी ‘Heart Attack’

अपने तीन पन्नो के नोट में पीवी सिंधु ने महामारी को आंख खोलने वाला बताया है. और कहा कि मैं इस न दिखने वाले वायरस से कैसे लड़ूं और इससे कैसे लड़ू जिसने पूरी दुनिया को शांत कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय महिला बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु का सोमवार दोपहर आए एक ट्वीट ने उनके फैंस सहित पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों को जोर का झटका दिया. सिंधु ने ट्वीट किया ‘I RETIRE’. उन्होंने लिखा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने कहा कि डेनमार्क ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट था.

हालांकि, ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट के इस ट्वीट को आगे पढ़ने के बाद लोगों को थोड़ी सांस आई. उन्होंने अपने मैसेज के आखिर में लिखा कि यह रिटायरमेंट उस ‘डर’, और ‘निगेटिव सोच’ से है जिससे वह पिछले काफी समय से परेशान हैं. यह पूरा ट्वीट महामारी कोविड-19 को लेकर है जिसने पूरी दुनिया को शांत कर दिया है.

अपने तीन पन्नो के नोट में सिंधु ने महामारी को आंख खोलने वाला बताया है. और कहा कि मैं इस न दिखने वाले वायरस से कैसे लड़ूं और इससे कैसे लड़ू जिसने पूरी दुनिया को शांत कर दिया है. कोविड-19 के बारे में आगे वह लिखती हैं मैं रिटायर हो रही हूं ‘सब स्टैंडर्ड हाइजीन से और वायरस को लेकर अपने रवैये से. ‘

वह अपने पोस्ट के आखिर में लिखती है कि हो सकता है कि उनका पोस्ट लोगों को मिनी हार्ट अटैक भी दे लेकिन वह लिखती हैं, ‘अभूतपूर्व समय के लिए अभूतपूर्व उपायों की आवश्यकता है .’

वह अपना मिनी हार्ट अटैक वाला ट्वीट खत्म करते हुए लिखती हैं कि मैं ट्रेनिंग अपनी नहीं रोकूंगी और आने वाले एशिया ओपन के लिए जी तोड़ मेहनत करूंगी और जबरदस्त फाइट दूंगी. आखिर में वह यह भी लिखती हैं कि वह खेल से रिटायर नहीं हो रही हैं.

सिंधु हाल ही विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी बनी हैं.

सिंधु का यह पोस्ट उन रिपोर्टों के एक महीने बाद आया है जब उन्होंने अगले साल टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए आयोजित राष्ट्रीय शिविर को छोड़ दिया था. उस दौरान वह लंदन में प्रशिक्षण ले रही थीं. उस समय, उन्होंने राष्ट्रीय कोच और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद और अपने परिवार के बीच दरार की अफवाहों का खंडन किया.

सिंधु पहली भारतीय महिला बेडमिंटन खिलाडडी हैं जिसने ओलंपिक में सिलवर मेडल जीता है. और महज 17 साल की उम्र में उन्होंने 2012 में वर्ल्ड फेडरेशन की टॉप 20 रैंकिंग को ब्रेक किया था.


यह भी पढ़ें: साल 2019 के वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया


 

share & View comments