scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबच्चन परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने पनामा पेपर लीक्स मामले में ऐश्वर्या राय को भेजा समन

बच्चन परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने पनामा पेपर लीक्स मामले में ऐश्वर्या राय को भेजा समन

पनामा पेपर्स लीक का यह वैश्विक मामला सामने आने के बाद ईडी 2016 से इस संबंध में जांच कर रहा है. उसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है. इससे पहले अभिषेक बच्चन से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2016 के ‘पनामा पेपर्स’ लीक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेजा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या बच्चन (48) को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

पनामा पेपर्स लीक का यह वैश्विक मामला सामने आने के बाद ईडी 2016 से इस संबंध में जांच कर रहा है. उसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उन्हें आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत 2004 से अपने विदेशी प्रेषण की जानकारी देने को कहा था.

बता दें कि इससे पहले इस मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन के पति अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ की जा चुकी है. सूत्रों का मानना है कि जल्द ही अमिताभ बच्चन को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

साल 2016 में पनामा पेपर लीक में नाम आने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें इन कंपनियों का नाम तक पता नहीं है. संभवतः किसी ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया होगा.

क्या है पनामा पेपर लीक

साल 2016 में पनामा की एक लॉ फर्म के एक करोड़ से ज्यादा पेपर्स लीक हुए थे जिसमें पूरी दुनिया के तमाम बड़ी हस्तियों के नाम आए थे. इसमें भारत के करीब 500 लोगों के नाम शामिल थे. इन सभी लोगों पर टैक्स की हेराफेरी करने का आरोप लगा था.


पैंडोरा पेपर्स लीक- ब्रिटेन सरकार पर काला धन से निपटने की व्यवस्था मजबूत करने का दबाव बढ़ा


 

share & View comments