जमशेदपुर, 17 अप्रैल (भाषा) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने एक धार्मिक झंडे की कथित बेअदबी के बाद पिछले दिनों यहां हुई हिंसा के मामले में सीबीआई से या उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की।
मरांडी ने पूर्वी सिंहभूम प्रशासन पर 9 अप्रैल को दो समूहों के बीच संघर्ष के दौरान हालात से निपटने में पक्षपात करने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जब शास्त्रीनगर में नौ अप्रैल को हुई हिंसा के दौरान स्थानीय प्रशासन का रुख पक्षपातपूर्ण था तो हम उनसे न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते। हम सीबीआई से या उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश से जांच की मांग करते हैं।’’
मरांडी ने रविवार को यहां साकची में दुर्गा पूजा मैदान में हिंदू महापंचायत द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भी भाग लिया।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.